नमस्कार दोस्तो,
आज हम सीखेंगे गुगल हिन्दी फॉण्ट
को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कैसे इस्तेमाल में लाये-
1 सर्वप्रथम हम गुगल हिन्दी फॉण्ट को गुगल की सहायता से या मेरे द्वारा दिये गये लिंक से डाउनलोड कर लेना है
2 डाउनलोड फोल्डर को राईट क्लीक करके Extract File कर लेना है
3 extract करने के बाद आपको दो फाइल सामने दिखेंगी
1 एप्लीकेशन। 2 फॉन्ट ।
4 एप्लीकेशन में फाइल को फिर से extract कर लेना है करने के पश्चात फाइल को ओपन करके right click कर के इंस्टॉल कर लेना है।
5 फॉन्ट वाले फोल्डर को ओपन कर के सभी फॉन्ट को सिलेक्ट करें फिर इंस्टॉल कर देवे
अब आपकी फाइल और एप्लीकेशन इंस्टॉल हो चुकी है अब इसे इस्तेमाल करने के लिए
कोरल, फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट एवम सभी सॉफ्टवेयर में काम में ला सकते है
No comments:
Post a Comment